Top Ads

158 वां मर्यादा महोत्सव का द्वितीय दिवस

तेरापंथ धर्मसंघ के महाकुंभ "158 वें वृहद मर्यादा महोत्सव" 2022 का वीरभूमि बीदासर में "युगप्रधान" आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में द्वितीय दिवस का कार्यक्रम

तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता युगप्रधान परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी का पावन पदार्पण


नमस्कार महामन्त्र के उच्चारण के साथ वीरभूमि बीदासर की धरा पर 158 वें मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ


मुमक्षु बहनों द्वारा गीत की प्रस्तुति-संघ भक्ति को नमन-संघ शक्ति को नमन


बीदासर तेरापंथ समाज द्वारा गीत की प्रस्तुति- संघ ये महान इस पर हमको है अभिमान

मर्यादा महोत्सव में समागत साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविका चतुर्विध धर्मसंघ की उपस्थिति

मुनिश्री उदितकुमार जी ने धर्मसंघ को प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा - आचार और अनुशासन साथ साथ चले

बहुश्रुत परिषद की सदस्या शासन गौरव साध्वी श्री कनकश्री जी लाडनूं अपने भावों के साथ
वृहद मर्यादा महोत्सव के उपलक्ष में बीदासर में अभातेयुप लॉन्ज का हुआ शुभारंभ
तेयुप बीदासर कैंटीन में स्थित लॉन्ज में अभातेयुप के सर्व आयामों की जानकारी सहित युवादृष्टि, तेरापंथ टाइम्स आदि प्रकाशन है उपलब्ध
वृहद मर्यादा महोत्सव के दूसरे दिन साधु - साध्वियों की प्रस्तुति के क्रम में साध्वीवर्या साध्वी श्री सम्बुद्धयशा जी एवं मुख्य मुनि श्री महावीरकुमार जी ने दिया प्रेरणादायी वक्तव्य

संघ हमारे लिए गति है : साध्वीवर्या साध्वी श्री सम्बुद्धयशाजी

मर्यादाएं संजीवनी के समान है : मुख्यमुनि मुनि श्री महावीरकुमार जी

वृहद मर्यादा महोत्सव के दूसरे दिन पूज्य गुरुदेव "युगप्रधान" आचार्य श्री महाश्रमण जी ने दिया धर्मसंघ को विनयवान बनने का सूत्र

आगम एवं गुरु आज्ञा के प्रति सम्मान का भाव रहे : "युगप्रधान" आचार्य श्री महाश्रमण

पूज्य गुरुदेव के सान्निध्य में संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा द्वारा "समाज भूषण अलंकरण" अर्पण समारोह का हुआ आयोजन

"संघ सेवी" "शासन सेवी" स्व. श्री कन्हैयालाल जी छाजेड़ (श्री डूंगरगढ़ - कटक)

एवं

"शासन सेवी" श्री जेसराज जी सेखानी (बीदासर  - सूरत)
को अर्पित किया गया समाज भूषण अलंकरण

संस्था शिरोमणि महासभा द्वारा ज्ञानशाला का प्रतिवेदन पूज्य प्रवर के श्रीचरणों में निवेदित

महासभा अध्यक्ष श्री सुरेश गोयल सहित पदाधिकारियों ने प्रतिवेदन किया पूज्य प्रवर को निवेदित

विकास परिषद् सदस्य श्री पद्मचन्दजी पटावरी द्वारा संघ समर्पण विषय पर दिया प्रभावशाली वक्तव्य

समाज विकास के संदर्भ में कुछ बिन्दुओ पर प्रकाश डाला

● तेरापंथ का श्रावक समाज बेजोड़ है।
● समर्पण ,श्रद्धा से संघ के लिए न्योछावर होते है।
● संघ की सारना वारना से संघ का विकास हो।
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति - छापर द्वारा छापर चातुर्मास - 2022 के स्वागत गीत का हुआ प्रस्तुतिकरण
आचार्य महाश्रमण मर्यादा महोत्सव प्रवास व्यवस्था समिति - बायतु द्वारा मर्यादा महोत्सव - 2023 के लोगो का हुआ अनावरण

वृहद मर्यादा महोत्सव महाकुंभ के द्वितीय दिवस की झलकियाँ

पूज्यप्रवर द्वारा संघ-समाज विकास हेतु पाथेय

महासभा द्वारा समाजभूषण अलंकरण


Post a Comment

0 Comments