Top Ads

अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ का दो दिवसीय सम्मेलन चेन्नई में


सोसियल मीडीया एवं तकनीक पर अभातेयुप जैन तेरापंथ समाचार का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार 28 फरवरी से चेन्नई ट्रिप्लिकेन तेरापंथ भवन में शुरू होगा ! सोसियल मिडिया के इस सम्मेलन में नेपाल दुबाई एवं अमेरिका सहित भारत भर से 110 से अधिक जे. टी. एन. प्रतिनिधियो के चेन्नई पँहुचने की संभावना है !

उद्घाटन सत्र में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय की उपकुलपति समणी चारित्रप्रज्ञाजी, अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर, जैन विश्व भारती के अध्यक्ष श्री धरमचन्द लुंकड, सिरियारी संस्थान के अध्यक्ष श्री मूलचन्द नाहर, टी. पी. ऍफ़. अध्यक्ष श्री सलिल लोढ़ा, राजस्थान सरकार के सुचना जनसंर्पक अधिकारी श्री आशीष खण्डेलवाल, इंटरनेशनल मोटिवेटर श्री राकेश खटेड सहित बी.सी. भालावत, हनुमांचन्द लुंकड, सजंय जैन, विमल कटारिया,राजेश सुराणा, गौतमचन्द डागा, दीपचन्द नाहर, महावीर सेमलानी अलंकार अच्छा, सजंय वैद मेहता, धर्मेद्र डाकलिया, आदिअनेक वक्ता भी विषय पर अपनी बात रखेंगे ! अभातेयुप जैन तेरापंथ समाचार के कार्यकारी संपादक श्री महावीर बी. सेमलानी ने बताया की सोसियल मीडीया के युग में दुनिया में अपनी तरह का यह अनोखा संगठन है जिसके माध्यम से धर्म अध्यात्म विचारो का सम्प्रेषण किया जाता है ! दुनिया भर में जैन तेरापंथ के लाखो पाठक इससे लाभान्वित होते ! जे. टी. एन. सोसियल मीडीया के क्षेत्र में 2010 से कार्यरत है ! और फेस बुक, टिवटर, वेब साइट, यु ट्यूब चैनल, एप्प, ब्लॉग, इंटरनेट रेडियो के माध्यम से देश और दुनिया में 150 से अधिक प्रतिनिधियो के सहयोग से तेरापंथ धर्म संघ् एवं आचार्य श्री महाश्रमण जी की आर्षवाणी का नियमित सम्प्रेषण करता है !

Post a Comment

0 Comments