Top Ads

153 वा मर्यादा महोत्सव : सिलीगुड़ी - द्वितीय दिवस

तेरापंथ के महाकुम्भ, 153वें मर्यादा महोत्सव की पल पल की खबरें आप तक सीधे गुरुदेव प्रवास स्थल, सिलुगुड़ी से अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ के  द्वारा ! 


         बने रहें हमारे साथ - 📲 आपका अपना -ABTYP JTN






तेरापंथ के महाकुम्भ, 153वें मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिन परम पूज्य गुरुदेव के प्रवास स्थल,  राधाबाड़ी, सिलीगुड़ी  ग्राउंड जीरो से लाइव अपडेट! 

       -: देखते रहें, पढ़ते रहें :-
📲 तेरापंथ धर्मसंघ का सर्वाधिक लोकप्रिय एवं विश्वस्त सोशल मीडिया नेटवर्क : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़




🔺कोलकाता चातुर्मासिक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री कमल दुगड़ ने पूज्य प्रवर से शीघ्राताशीघ्र पधारने का किया निवेदन और सभी श्रावक समाज से चातुर्मास मे धर्माराधना का लाभ लेने का अनुरोध ।




🔺जय तिथि पत्रक का अनावरण पूज्यप्रवर के सम्ममुख जैन विश्व भारती अध्यक्ष रमेश जी बोहरा, निवर्तमान अध्यक्ष धर्मचंद जी लुंकड़ आदि ने किया।




🔺महासभा के प्रधान न्यासी श्री हंसराज बेताला भागलपुर में आयोजित होने वाले अक्षय तृतीया महोत्सव की जानकारी व आमंत्रण देते हुए।



📍 तेयुप सिलीगुड़ी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बी सी भलावत जी के नेतृत्व मे बंगाल बिहार के तेरापंथी परिवारो की डायरेक्टरी की निवेदित




🔺 हिंदी साहित्य के जाने माने साहित्यकार हरीश नवल द्वारा आचार्यश्री तुलसी को समर्पित उपन्यास पूज्य प्रवर को निवेदित

 🔺 "राजहंस " पुस्तक का किया विमोचनसाथ ही 
साध्वी प्रमुखा जी द्वारा रचित कृति "यमुना के तीर" पूज्य प्रवर को  निवेदितएवं "आओ हम जीना सीखे " नामक ऑडियो बुक का अनावरण



🔺किसी महोत्सव का 153 साल पूरे कर लेना अपने आप मे बहुत बड़ी बात है - राजेश चेतन



🔺शाहनवाज़ हुसैन ने अपने प्रभावक वक्तव्य से पुज्य गुरुदेव का किया अभिनंदन !
🔺 भागलपुर प्रवास में राजनैतिक जिम्मेदारियां छोड़ आचार्यप्रवर के सानिध्य का लाभ लेने का किया संकल्प
🔺मै सिर्फ भाजपा का ही नहीं अपितु आचार्य महाश्रमण जी के विचारो का भी प्रवक्ता हूं - शहनवाज हुसैन 
🔺भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शाहनवाज़ हुसैन ने अपने आप को पुज्य गुरुदेव के विचारों का प्रवक्ता बताया ! 
🔺आचार्य श्री के विचारों पर सम्पूर्ण वसुधा चले यह देशवासियों की जिम्मेदारी - शाहनवाज़ हुसैन




🔺 मर्यादा महोत्सव का नयनाभिराम दृश्य पूज्य प्रवर आचार्य महाश्रमण जी की अमृत वाणी का रसपान करते हुए श्रावक - श्राविका समाज
🔺 पूज्य प्रवर ने अपने मंगल उद्धबोधन में फरमाया
तेरापंथ धर्म संघ के मर्यादा पत्र में पांच शरण का उल्लेख है-
पहली शरण - जिनेश्वर भगवान की आज्ञा मे रहे
दूसरी शरण है- मर्यादा की शरण में रहे
तीसरी शरण है - गुरू  की शरण में रहे
चौथी शरण है -संघ की शरण में रहे
पांचवी शरण है- धर्म की शरण में रहे



🔺समणी वृंद और मुमुक्षु बहनो द्वारा सुंदर प्रस्तुति





🔺 तेरापंथ के महाकुम्भ 153 वे मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिन भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन पधारे पूज्य प्रवर के दर्शनार्थ




भारतीय डाक विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमन तृप्ति घोष द्वारा 153वें मर्यादा महोत्सव पर जारी डाक टिकट का अनावरण





🔺 मर्यादा समवसरण से अदभुत क्षण पुज्य गुरुदेव की अमृतवाणी सुनने एकाग्र चित्त श्रावक समाज

🔺 मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर पूज्य प्रवर आचार्य महाश्रमणजी  ने किया सुमधुर गीतिका का संगान
🔺 "धर्माचारज मुझको तारो 
मै लीन्हो शरण तुम्हारो"
🔺"गुरू आज्ञा जहां बड़ी है 
बन पहरेदार खड़ी है "
"हमारे भाग्य बड़े बलवान 
मिला यह तेरापंथ महान "





🔺 मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर पूज्य प्रवर आचार्य महाश्रमण जी का अमृतमय मंगल उद्बोधन " महावीर वंदना " से





🔺मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस मुख्यमुनि श्री महावीर कुमार जी का मंगल उद्बोधन

🔺जहाँ मर्यादा है वहां विकास, जहाँ मर्यादा नहीं वहां विनाश है - मुख्य मुनि






🔺पूज्य प्रवर के समक्ष साध्वीवर्या जी अपनी भावभरी प्रस्तुति के साथ




🔺मुमुक्षु बहिनों द्वारा "वीतराग का शासन है ये तेरापन्थ महान" गीतिका का संगान

🔺उपासक - उपासिकाओं द्वारा सुमधुर गीतिका"संघ की सेवा मे जीवन लगाना है" का संगान





🔺मर्यादा के शिखर पुरुष आचार्य श्री महाश्रमणजी के सानिध्य में 153 वे मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ



पूज्य प्रवर धवल सेना के साथ पधारे प्रवचन पंडाल




नवप्रभात के प्रथम दर्शन

Post a Comment

0 Comments