जैन तेरापंथ समाज के श्री मोतीलाल दुगड़ बने नेपाल देश के उद्योग, वाणिज्य तथा आपूर्ति राज्यमंत्री
![]() |
Motilal Dugar Nominated as Minister of State of Industry, Supply and Commerce by Govt of Nepal |
जैन तेरापंथ समाज नेपाल के मुख्य व्यक्तित्वों में से श्री मोतीलाल दुगड़, फतेहपुर राजस्थान निवासी बिराटनगर प्रवासी को नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के.पी. शर्मा ओली की कैबिनेट में उद्योग, वाणिज्य तथा आपूर्ति राज्यमंत्री बनाया गया है ।
हमारे नेपाल प्रतिनिधि श्रीमती राजलक्ष्मी जैन द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री श्री के.पी. शर्मा ओली की सिफारिश पर नेपाल के महामहिम राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने नवीन मंत्री मंडल की घोषणा की । जिसमें हमारे समाज के श्री मोतीलाल दुगड़ को भी स्थान प्राप्त हुआ है । किसी देश के मंत्री मंडल में तेरापंथ समाज के व्यक्तित्व का शामिल होना हम सब के गौरव की बात है ।
श्री मोतीलाल दुगड़ पेशे से दुगड़ स्पाइस एवं फूड्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है । आप स्व. श्री हरीसिंग जी एवं उषादेवी दुगड़ के सुपुत्र है ।
अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ परिवार की और से आपको बहुत बहुत बधाई ।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :